जयपुर. राजस्थान में सियासी पारे के साथ-साथ अब तापमापी पारा भी बढ़ने लगा है. हालांकि अभी प्रचंड गर्मी के हालात नहीं हैं. लेकिन फिर भी अब तीन शहरों में तापमापी पारा 40 डिग्री पहुंच गया है. बाड़मेर में तो यह 40 डिग्री को भी पार कर गया है. मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर पूरे प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा. वहां 40.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि अभी भी प्रदेश के कई शहरों में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार तामपान में बढ़ोतरी जरुर हुई है लेकिन अभी भी यह औसत तापमान के पास ही पहुंचा है. लिहाजा तेज गर्मी से फिलहाल राहत मिली हुई है. जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में तापमान सामान्य बना हुआ है. इन इलाकों में मंगलवार को तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच बना रहा. जबकि बीकानेर संभाग में तापमान की रेंज 37 से 41 डिग्री के बीच रही. यह इस इलाके में सामान्य से कम तापमान है.
फलौदी और जालोर में तापमान पहुंचा 40 डिग्री
राजस्थान में सर्वाधिक 40.7 डिग्री तापमान भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर में दर्ज किया गया है. इसके अलावा फलौदी और जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा पूरे प्रदेश तापमापी पारा 40 डिग्री से नीचे रहा है. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पारा कुछ बढ़ा है. वहां अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री पहुंच गया है. इसके अलावा अन्य शहरों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी जरुर हो रही है. लेकिन यह 40 डिग्री क्रॉस नहीं कर पाया है.
कल और परसों बारिश हो सकती है
वहीं मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. लेकिन कल और परसों फिर से बारिश का दौर चल सकता है. मौसम विभाग ने बताया 25 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. 26 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर व जयपुर और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर तथा बीकानेर में हल्की बारिश हो सकती है.
.
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 08:33 IST










