हरियाणाः गेंहू के खेतों में लगी आग बुझा रहा था किसान, झुलसने से मौत

👇Click and Listen

चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव सांतौर के खेतों में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई. आग के कारण किसानों की करीब पांच एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती गई. बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिय.  वहीं भाजपा नेत्री बबीता फोगाट व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी सिविल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

दरअसल, गांव सांतोर में मंगलवार दोपहर बाद गेहूं के खेतों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. खेतों में आग लगने की सूचना पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ खेतों में पहुंचे और जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान करीब 45 वर्षीय किसान जयप्रकाश अपने खेत में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंचा तो भीषण आग की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

गजब! 98 चरोटियां, 35 बोटी…इस मंडयाली धाम के शहर में चर्चे, 8 घंटे में हुई तैयार

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तो किसान खेतों में मृत मिला. सदर थाना पुलिस ने खेतों में पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

Himachal Tourism: हिमाचल के फेमस टूरिस्ट स्पॉट सिस्सू में फट गई जमीन, अचानक दिखा ‘पाताल लोक’, नजारा देख दहशत में लोग

क्या कहते हैं परिजन

परिजन सतबीर और सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खेतों में आग को बुझाने के प्रयास में किसान जयप्रकाश की मौत हुई है. वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मामले की जांच कर उचित मुआवजा की मांग उठाई है.

Tags: Farmer Agitation, Fire brigade, Haryana news live, Haryana News Today

Source link

Goa TV 24
Author: Goa TV 24

Leave a Comment